कुमाऊँ

ग्राम सभा बबियाड,तोक बिरसिंग्याॅ मोटर मार्ग निर्माण को लेकर कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

धारी ब्लॉक के ग्राम सभा में बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ के ग्रामीण आज कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर बिरसिंग्या रोड के निर्माण के संबंध मे ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि  मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर एक अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है, जहां आजादी से आज तक गांव की सड़क के लिए ग्रामीण लड़ते आ रहे हैं लेकिन क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, सड़क मार्ग नहीं होने के चलते ग्रामीणों को खासकर काश्तकारों को अपने फसलों को मंजिल तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही स्कूल दूर जंगल के रास्ते होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है। और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है।
ज्ञापन के अनुसार ग्रामीण वन विभाग को 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर चुके हैं, सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।
कमिश्नर दीपक रावत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग को 53 लाख की छतिपूर्ति जमा करने के लिए वे अपने स्तर से प्रबल स्तुति भेजेंगे और कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल उचित है उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र रोड का निर्माण होगा। 
इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, पूर्व प्रधान युगल किशोर पलडिया,जीवन किमटडिया,प्रमोद कुमार,हरीश चंद्र आदि ग्रामवासी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page