कुमाऊँ

विभन्न मांगो को लेकर अधिशासी अधिकारी को सभासद पुजारी ने सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। मनोनीत सभासद राहुल पुजारी द्वारा नगर के जनहित व कर्मचारी हित सहित अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व में दिए गए पत्रों मैं संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने पर एक बार फिर से उन्होंने अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को ज्ञापन सौंपा है।आगे पढ़ें…..

ज्ञापन के अनुसार कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के बकाया देयकों जल्द से जल्द भुगतान करने,कृष्णापुर वार्ड के दुर्गापुर क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम योजना के तहत बने आवासों में पात्र परिवारों को आवास आवंटित किए जाने के संबंध में, जनहित के दृष्टिगत नगर में प्याऊ स्थापित,निर्माण किए जाने के संबंध में, दुर्गापुर से नैनीताल आने वाले मार्ग के बीच में जनहित के दृष्टिगत शौचालय के निर्माण के संबंध में, हरि नगर वार्ड के निकट धर्मशाला प्राथमिक विद्यालय में शादी समारोह आदि में सफाई व्यवस्था के उद्देश्य से शुल्क वसूलने के संबंध में, अनेक माध्यमों से पालिका की आय बढ़ोतरी के संबंध में, नैनी झील में कार्य करने वाले कर्मचारियों के जीवन बीमा के संबंध में, नगर के समस्त वार्डों में स्वच्छता समितियों के गठन के संबंध में ,समस्त कर्मचारी आवासों की छतो की मरम्मत के संबंध में एवं अन्य जनहित के मुद्दों से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी महोदय नगर पालिका परिषद को सौंपा गया है। जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान
To Top

You cannot copy content of this page