कुमाऊँ

बेतालघाट क्षेत्र में जीर्णोद्धार की मांग विधायक सरिता को सौंपा ज्ञापन

बेतालघाट क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्रों के जीर्णोद्धार हेतु नैनीताल विधायक सरिता आर्य को सौंपा ज्ञापन।

बेतालघाट: पूर्व ग्राम प्रधान चापड़ दिलीप सिंह नेगी ने नैनीताल विधायक सरिता आर्या को बेतालघाट क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन के अपार क्षेत्र हैं जिन्हें विकसित कर पर्यटन के क्षेत्रों में बेतालघाट को एक नई पहचान मिल सकती है जिससे क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और पलायन भी रुकेगा। वहीं उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए विधायक सरिता आर्य से बेतालघाट क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन

जिसमें उन्होंने जसूली सौकयाड़ धर्मशाला, सिमतया झरना, कांडा झरना, गोरदियो झरना, सूखा घोड़िया हल्सो के मध्य झरना जो वर्ल्ड सेंचुरियन में है। इसी के साथ सेठीधार कोट में स्थित गुफा के जीर्णोद्धार और ऊंचा कोट के मल्ला गांव में स्थित गुफाओं के जीर्णोद्धार की मांग की।

To Top

You cannot copy content of this page