नैनीताल। निर्वतमान सभासद पुष्कर बोरा ने शनिवार को मल्लीताल कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर गश्त लगवाने की माँग की, उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अराजकतत्वों ने कई सावर्जनिक जगहों ब्रेरेसाईड स्कूल, देवली फील्ड, चूना धारा, सात नम्बर रोड पर शराब और स्मैक का नशा किया जा रहा हैं,जिससे आने जाने वाली महिलाओं और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।नशें में नाबालिक बच्चे स्कूटी, बाईको पर हुडदंग काट रहे हैं।
जिससे भविष्य में बड़ी घटना होने का भय बना हुआ है।
उन्होंने थानाध्यक्ष से मॉंग की कि स्नोव्यू वार्ड नं0 5 में स्कूली बच्चों के आने जाने के समय में और रात में रोजाना गश्त लगावाई जाए।जिसके आने वाले समय में होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। थानाध्यक्ष हरपाल सिंह ने उन्हें गश्त लगवाने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्र में गश्त की मांग को लेकर निर्वतमान सभासद बोरा ने सौंपा ज्ञापन
By
Posted on