नैनीताल। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी व अधिवक्ता नितिन कार्की ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि नगर पालिका में काफी अनियमितताएं पाई गई है वहीं नगर पालिका द्वारा बिना टेंडर किए गए डीएसए पार्किंग व चुंगी टोल का ठेका पुराने ठेकेदार को मात्र 20 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ दे दी गई है, जोकि सरासर गलत है इससे पालिका को भी नुकसान हुआ है। इसलिए टेंडर प्रक्रिया दोबारा से होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि शहर में कुछ विशेष वर्ग के लोगों द्वारा अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उस पर प्राधिकरण कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि गरीब असहाय लोगों द्वारा खून पसीने की कमाई से बनाई गई छत को उजाड़ने में लगे हुए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने दोनों समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
दो सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
By
Posted on