हल्द्वानी। पंडित चंद्रशेखर पंत देवभूमि शास्त्रीय संगीत मंच हल्द्वानी द्वारा हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज हल्द्वानी में रविवार को मल्हार महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विवेक कश्यप, प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र पंत , सरोज आनंद जोशी, एलडी जोशी, जया पाठक ने संयुक्त रूप से ने दीप प्रज्वलित कर किया।तत्पश्चात कथक नृत्य केंद्र हल्द्वानी की छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की सुंदर वंदना नृत्य के रूप में की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत राधा कृष्ण संगीत संस्थान की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।इसके पश्चात योग इंस्टिट्यूट के बाल योगियों द्वारा सुंदर आसन एवं योग मुद्राओं का प्रस्तुतीकरण करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात नूपुर संस्थान की कत्थक नृत्यांगनाओ के द्वारा अब बन ठन आई श्याम प्यारी रे की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।बाल कलाकार मास्टर हर्षित कुमार ने सितार वादन प्रस्तुत किया । उन्होंने अपने सितार वादन में राग मेघ तीन ताल में मध्य लय द्रुत व शाला प्रस्तुत किया । तत्पश्चात राग खमाज में धुन के साथ अपनी प्रस्तुति का समापन किया। हर्षित के साथ संगतकार के रूप में दिव्यम कटियार ने सहयोग दिया।
पंकज आर्य ने राग मियां मल्हार की सुंदर अवधारणा अपने मधुर स्वरों में तीन ताल तथा एक ताल में की।
उनके साथ संगतकार के रूप में तबले में प्रकाश आर्य रहे।आगे पढ़ें….
कार्यक्रम का समापन देश के महान बांसुरी वादक गुरु भोला नाथ के यशस्वी पुत्र पंडित अजय प्रसन्ना ने अपने वादन की प्रस्तुति के साथ हुआ। उनके साथ तबले में उस्ताद जहीर खान प्रसिद्ध अजराड़ा घराना के द्वारा संगत की गई।कार्यक्रम में डॉ हरीश जोशी , गोपाल जोशी , हेमा हर्बोला ,रंगकर्मी मोहन जोशी, गोविंद बोरा, गौरीशंकर काण्डपाल ,ओ पी पांडे ,शर्मिष्ठा बिष्ट, आनंद बिष्ट तथा नृत्याकृति संस्थान की संचालिका कथक नृत्यांगना जया पाठक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला तथा संरक्षक रमेश चंद्र जोशी रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रदीप उपाध्याय तथा डॉ गुंजन जोशी ने किया।