कुमाऊँ

लेटीबूंगा में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन


नैनीताल। सोसायटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन एसएमडीसी द्वारा रविवार को वन पंचायत लेटीबूंगा मुक्तेश्वर में वन विभाग भूमि संरक्षण विभाग,शोध निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय व महिला दलों के द्वारा 200 पौधे लगाए गए।

एसएमडीसी की महासचिव डॉ. श्रुति साह ने कहा कि जंगल मानव जीवन का आधार है तथा हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए।निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी  ने कहा के वन पूरी प्रकृति को संतुलित करते है।सासो को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है,प्रकृति संतुलन तथा सतत विकास के लिए पौधा रोपणआवश्यक है।वन क्षेत्राधिकारी नवीन जोशी ने कहा की जैव विविधता संरक्षण का स्थान है।पौधारोपण में काफल,बांज,उतिश,देवदार,बमौर,कॉल, पदम,नींबू आदि के पौधे रोपित किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

पौधरोपण में डॉ.श्रुति साह,नवीन चंद्र जोशी,गोविंद आर्य, डॉ.बीना तिवारी फुलारा,डॉ.भावना तिवारी कर्नाटक, डॉ.कृष्ण,डॉ.नवीन पांडे,नंदन मेहरा,डॉ.ज्योत्सना, सरपंच गीता ,सरपंच गणेश सिंह,भगवती,दीपा, कमला,दीप्ति,हेमा,भरत आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page