कुमाऊँ

कला उत्सव कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक

जनपद स्तरीय कला उत्सव 2022 के आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के अध्यक्षता में ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित की गई जिसमें आगामी 23 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले जनपद स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने आयोजन मंडल टीम के सदस्यों को निर्देश दिए।
विकासखंड से चयनित होकर आने वाले विभिन्न विधाओं के विजेता छात्र छात्राओं को उनके ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओं के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम स्थल में लाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
जनपद स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा । उससे पूर्व 9:00 बजे से प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। प्रतिभागी बच्चों एवं समस्त सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था जिला संयोजक टीम के द्वारा की जा रही है।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा अपने विकासखंड में विजेता बच्चों की सूची प्रत्येक विधा के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, समग्र शिक्षा नैनीताल के जिला कोऑर्डिनेटर गणेश पांडे एवं संतोष कुमार, पूरन तिवारी, नोडल प्रधानाचार्य नीलम बिष्ट , कार्यक्रम प्रभारी डॉ० विवेक पांडे के अतिरिक्त कार्यक्रम संयोजक सदस्यों में गौरीशंकर काण्डपाल, डॉ० प्रदीप उपाध्याय, त्रिलोक बृजवासी, अनुराधा पांडे, योगेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार
To Top

You cannot copy content of this page