खेल समाचार

डीएसए के संचालन को लेकर पालिका में हुई बैठक।डीएसए पर लगे कई आरोप

नैनीताल। डीएसए के संचालन को लेकर मंगलवार को नगर पालिका सभागार में ईओ राहुल आनंद की अध्यक्षता में डीएसए,खेल विभाग व स्पोर्ट्स क्लबो के बीच बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें खेल मैदान के संचालन डीएसए या खेल विभाग को दिये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कई क्लबो द्वारा डीएसए को ही संचालन की जिम्मेदारी दिए जाने का पक्ष रखा तो वही कई क्लबो द्वारा डीएसए पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय में खेल का आयोजन को लेकर मैदान नही मिलता है, वही खिलाड़ियों को सुविधा भी नही मिलने के आरोप लगाये।कहा कि संचालन कोई भी करे लेकिन खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए व खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाए। वही इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने डीएसए पर वित्तीय अनिमियताओ के आरोप भी लगाए और कहा कि मैदान में लड़कियों व 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं के लिए खेलो का कोई आयोजन नही होता है।आगे पढ़ें

ईओ आईएएस राहुल आनंद ने कहा कि बैठक में कई सदस्यों ने कमियों के साथ ही सुझाव भी दिये है। बैठक के निष्कर्ष के रुप में सामने आया है कि खेल मैदान में खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाए नहीं मिल पाने के पीछे फंड की कमी है। डीएसए की एतिहासिकता व खेल विभाग के संसाधनों को एक साथ जोड़ कर किस तरह खेल गतिविधियां कराई जाए इसकों लेकर जल्द रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिला प्रशासन स्तर पर ही खेल मैदान के संचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

बता दे कि लीज खत्म होने व वित्तीय अनियमितताओं समेत तमाम शिकायतों के बाद डीएम की ओर से डीएसए की जांच कराई गई थी। जांच में 1963 से डीएसए की लीज नवीनीकरण नहीं होने समेत तमाम वित्तीय अनियमितताए उजागर हुई थी। यहां तक कि डीएसए का स्वयं का सोसाइटी पंजीकरण भी नवीनीकृत नहीं मिला। जिसके बाद से ही डीएसए को समाप्त कर इसका संचालन खेल विभाग के हाथ में देने की मांग जोर शोर से उठ रही थी। आगे पढ़ें

इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिव नेगी, निवर्तमान डीएसए सचिव अनिल गड़िया, शिवराज सिंह नेगी, चंद्रलाल साह, हरीश जोशी, धीरज बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, मनोज साह, गोपाल रावत, दीवान सिंह रौतेला, आशु बोरा, राजेश बिष्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, डा मनोज सिंह बिष्ट, बिशन सिंह मेहरा, आलोक चौधरी, मनोज साह जगाती, रवि जोशी समेत तमाम क्लबों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page