कुमाऊँ

नैनीताल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया सामूहिक योग प्रदर्शन

विधायक सरिता ने  दी योग दिवस की बधाई

नैनीताल। मंगलवार 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नैनीताल के मल्लीताल स्थित ऐतिहासिक डीएसए मैदान में संयुक्त रूप से सामूहिक योग प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधि व न्याय राज्यमंत्री प्रो एसपी बघेल तथा विशिष्ट अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, एडीएम अशोक जोशी, तहसीलदार नवाजुद्दीन खलीक सहित अधिकारियों व

सेंट जोजफ कॉलेज, शेरवुड, सेंट मेरी, शहीद सैनिक स्कूल व अन्य स्कूलों के बच्चो एनडीआरएफ तथा सीआरपीएफ के जवानों सहित स्थानीय लोगों द्वारा सामूहिक योग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी

इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग की मीनाक्षी जोशी के नेतृत्व में दस प्रशिक्षित लोगों ने भुजंगासन, ताड़ासन, वृक्षासन, पर्वतासन के साथ ही नाड़ी शोधन, भ्रामरी व ध्यान कराया गया।

विधायक सरिता आर्या ने सभी क्षेत्रवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।

कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।  योगाभ्यास में  समेत अनेक शिक्षण संस्थानों के बच्चे, विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।

To Top

You cannot copy content of this page