नैनीताल।नगर पालिका व परिवर्तन एनजीओ द्वारा नंदा देवी महोत्सव को वेस्ट मैनेज्ड इवेंट के रूप में मनाने का प्रयास किया है।जिसके तहत डीएसए मैदान में लगे फूड स्टालों से एकत्र होने वाले गीले कूड़े को अलग डस्टबिन में रखा गया जिसको कंपोस्ट पिट्स में डालकर खाद बनाने की प्रक्रिया की गई।तथा उत्पादित होने वाले सूखे कूड़े की भी जांच की गई जिसे रीसाइकल की प्रक्रिया की गई है।अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया किपरिवर्तन एनजीओ व नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से मेले में अभियान चला कर लगभग 8 टन प्रतिदिन कूड़ा एकत्र किया गया।
पालिका की अच्छी पहल मेले से एकत्र कूड़े से बनाई जाएगी खाद
By
Posted on