नैनीताल। मणिपुर घटना को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल पंत पार्क में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया तथा एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी व राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया।आगे पढ़ें….
हेम आर्य ने कहा कि बीते दिनों मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की आम आदमी पार्टी घोर निंदा करती है और राष्ट्रपति से ऐसी डबल इंजन की सरकार को तुरंत भंग करने की मांग करती है कहा कि मणिपुर राज्य में जिस प्रकार की हिंसा हो रही है, उससे ऐसा लगता है कि इस राज्य में सरकार फेल हो चुकी है,शासन प्रशासन का भी कोई नियंत्रण नहीं रहा।इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। कहा कि महंगाई व बेरोजगारी भी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है,जिसके चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है,वही बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे युवा सड़कों पर आने को मजबूर हो रखे हैं पर केंद्र वह राज्य सरकार इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है।इस दौरान नैनीताल मंडल अध्यक्ष भुवन आर्य, गरमपानी मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत,बेतालघाट मंडल अध्यक्ष मनोज बढोनी,उमेश जोशी,सरिता देवी, जीवंती देवी,प्रमोद सचदेवा,बिंदु जोशी,कृष्णा,विद्या देवी,शबाना परवीन,राकेश,संजय जोशी आदि मौजूद रहे।