कुमाऊँ

अतिक्रमण हटाने को पालिका ने गठित की नई टीम पुलिस प्रशासन से मांगा सहयोग

नैनीताल। नगर के व्यस्ततम पर्यटन स्थल पंत पार्क से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पालिका ने नई टीम का गठन किया है जिसमे दर्जनों कर्मचारियों को शामिल किया गया। शनिवार को पालिका सभागार मे हुई बैठक मे पंत पार्क मे तय समय से पूर्व लगने वाले फड़ ठेलों व बिना लाइसेंस व सत्यापन के फड़ लगाने पर चर्चा हुई। जिसमें पालिका कर्मियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने पर फड़- कारोबारीयो द्वारा पालिका कर्मियों से अभद्रता के साथ ही धमकियां भी दी जाती है। पंत पार्क मे खाद्य पदाथो के फड़ व कैंडी भुट्टे बेचने वाले गंदगी करने के साथ ही मारपीट मे उतारू हो जाते है। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया पंत पार्क मे अतिक्रमण हटाने के लिए नई टीम के साथ पुलिस प्रशासन की सहायता ली जाएगी। बिना लाइसेंस व सत्यापन के फड़ खोखे लगा रहे अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा उनके पंत पार्क मे प्रवेश के लिए पालिका कर्मी मुस्तैद रहेंगे। तय समय से पूर्व पंत पार्क मे फड़ व खोखो नहीं लगने दिए जाएंगे। माल रोड ठंडी सड़क व कैंडी पार्क दर्शन घर मे खुले मे खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिए भी पालिका कर्मी मौजूद रहेंगे। बिना सत्यापन के शहर मे माल रोड व पंत पार्क मे घूमने वालो पर कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page