नैनीताल में रंगकर्मियों द्वारा ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। रंगकर्मियों का कहना है कि उनका एक महीने का फेस्टिवल हो ओपन थिएटर में होना था। गुरुवार को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत EO ने उनके कुछ पोस्टर फड़वा दिए। जिससे गुस्साए रंगकर्मी EO कार्यालय पहुंचे और उन से तू तडाक की। बहुत जलील किया उनका फोन भी छीन लिया। उनका कोट उतारने की कोशिश की थी। उनसे पोस्टर फाड़ने की आवाज में 25000 की मांग की। लेकिन इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी इदरीश मलिक को ज्यादा भड़क गए और तू सड़क पर उतर आये। वहीं EO शांति भाव से समझाते रहे कि नगर पालिका से भी इस संबंध में अवगत कराना जरूरी था।
इस बीच वेतन की मांग को लेकर वार्ता करने के लिए पहुंचे सफाई कर्मचारियों का पारा चढ़ गया और वह EO के बचाव में आ गए. पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और SSI दीपक बिष्ट भी पहुंच गए और इसके बाद जमकर धक्का-मुक्की भी हुई और विवाद भी बढ़ गया। रंग कर्मियों ने हाथापाई भी की।दोनों पक्षों को मल्लीताल कोतवाली थाने में बुलाया गया है। सफ़ाई कर्मी सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं।