 
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में अलग मुकाम हासिल कर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर चुकी है वहीं अब डीएसबी परिसर नैनीताल की पूर्व छात्रा तथा अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा ब्लाक के सानड़ गांव की महिका बिष्ट ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
पिता स्व. राजेंद्र सिंह बिष्ट और माता इंदिरा बिष्ट की होनहार बेटी महिका की शुरुआती शिक्षा सितारगंज और इसके बाद नैनीताल के डीएसबी परिसर से बीएससी की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल से कमीशन प्राप्त किया। महिका का भाई रचित बिष्ट दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्यरत हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									