राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख धारी नैनीताल में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय कुणाल पलडिया छात्रवृत्ति 2022 प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और छात्रवृत्ति प्रदान करने वाले डीके पलडिया के द्वारा अपने पुत्र फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय कुणाल पलडिया की स्मृति में विद्यालय के मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा ने बताया कि कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों में दीपक सुयाल, गंगा दानी, कीर्ति कुलौरा को क्रमशः ₹ 2500, ₹2000, ₹ 1500 तथा कक्षा 11 के मेधावी विद्यार्थियों में पूजा बेलवाल, नीतू पौड़ियाल,पुष्पा रूवाली क्रमशः ₹ 2500, ₹2000, ₹ 1500 नकद प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीके पलाडिया ने कहा कि विद्यार्थी निरंतर अपने विद्या अध्ययन कार्य में लगे रहे और अपने विद्यालय परिवार और समाज का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी कि डॉक्टर उर्मिला पलाडिया, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे, ग्राम प्रधान गुनियालेख प्रतिनिधि बालकृष्ण, देवनगर ग्राम प्रधान नवीन तिवारी आदि उपस्थित रहे ।
डॉ उर्मिला तिवारी ने विद्यार्थियों को नीट परीक्षा से संबंधित तैयारी की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह बिष्ट ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।