नैनीताल।नगर में पहले से ही चारो ओर से मंडरा रहे खतरे के बाद अब लोअर मॉल रोड पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है।अपर मॉल रोड स्तिथ नैनीताल बैंक के समीप लोअर मॉल रोड करीब 10 इंच धंस चुकी है।हालांकि विभाग ने मोटी दरारों को सीमेंट से भर दिया गया है लेकिन सड़क काफी धंस चुकी है और मुख्य सड़क होने के चलते यहां पर गाड़ियों का काफी दबाब बना रहता है ऐसे में अगर यहां पर वाहनों का दबाव कम नही किया गया तो किसी दिन भी सड़क झील में समा सकती है।बता दे कुछ वर्ष पूर्व ही इससे करीब 30 मीटर आगे पूरी सड़क झील में समा गई थी।और यही स्तिथि फिर से बनने जा रही है।सड़क में दरार इतनी बड़ी है कि यहां पर अंधेरा होने के चलते दुपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार भी हो रहे है।जबकि संबंधित विभाग द्वारा दोनों ओर बेरिकेटिंग की जानी चाहिए जिससे हादसों से बचा जा सके।रविवार देर शाम भी यहाँ पर एक दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुका था गनीमत रही कि वह झील में नही गिरा,घायल को पूर्व सभासद व कांग्रेस नेता कैलाश अधिकारी व अन्य लोग अस्पताल लेकर गए
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
