शिवरात्रि को घोड़ाखाल मंदिर गई श्यामखेत निवासी चारु जोशी की 16 वर्षीय पुत्री प्राची जोशी का असज तक कोई सुराग नही लग पाया है जिसके चलते परिजनों की चिंताएं बढ़ती जा रही है।
परिजनों के अनुसार श्यामखेत निवासी प्राची जोशी अपनी कुछ सहेलियों के साथ महाशिवरात्रि के दिन घोड़ाखाल मंदिर पूजा अर्चना के लिए गई हुई थी। देर शाम तक किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आस पास खोजबीन की लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने भवाली कोतवाली पहुंच कर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी के खोजबीन की गुहार लगाई।
वहीं गुमशुदा किशोरी के चाचा ने बताया कि उसके दोस्तों से पूछताछ करने पर दोस्तों ने बताया कि वह किसी वाहन में बैठ कर गई थी जिसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा।
इधर भवाली कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
96340 61579 या 9411112990 पर जानकारी दे सकते है।