भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा स्काउट के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन, विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से श्रमदान एवं कौशल विकास हेतु पांच दक्षता पदकों – कुक, गार्डनर, हाईकर, कैंपर एवं सिटीजन, की लॉग बुक तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर विश्व चिंतन दिवस के केंद्रीय विषय “पर्यावरण एवं लैंगिक समानता” पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी के दौरान रोवर भुवन चंद्र पांडे, स्काउट हर्षित रावत, गाइड करिश्मा बिष्ट, स्काउट अंशु सक्सेना सहित विभिन्न शिक्षकों द्वारा अपने विचार रखते हुए समाज सेवा में स्काउट की विशेष भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौर के प्रधानाचार्य डी एस सेंगर, उप प्रधानाचार्य बी एस रौतेला सहित शिक्षकों हेम चंद्र जोशी, जेसी पांडे, प्रदीप कारकी आदि द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। ई एल सी क्लब की गतिविधियों में विशेष योगदान हेतु शिक्षकों गोपाल सिंह बोरा तथा राजेश पांडे को भी सम्मानित किया गया। जबकि ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे को राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट संस्था द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस के प्रमाण पत्र से सम्मानित करने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर ऑफ द सेरेमनी के रूप में गाइड वैशाली जोशी तथा प्रशिक्षु अध्यापिका प्रियंका कांडपाल एवं गुंजन द्वारा किया गया, समापन समारोह में लोक नृत्य की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं।