धारी। भालुगाड वाटर फॉल के बाद अब परबडा़ वाटर फॉल भी एक पर्यटन स्थल बन सकता है।जिसके लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से इसको विकसित करने की मांग की है।वही सरपंच राधिका देवी ने परबडा़ तोक छीडा़पानी में वाटर फाॅल को विकसित करने के लिये ग्रामीणों की आम बैठक में प्रस्ताव पारित किया है।कहा कि वनपंचायत व ग्रामीणों के श्रमदान से परबडा़ तोक छीडा़पानी में वाटर फाॅल को विकसित किया जायेगा। व्यापार मण्डल अध्यक्ष भटेलिया कृष्णा सिंह बिष्ट ने बताया कि मुक्तेश्वर व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं हैं,यहां परबडा़ छीडा़पानी में ग्रामीणों ने लगभग 40 फीट ऊंचा वाटर फाॅल खोज निकाला है।इसलिए परबडा़ वॉटर फॉल को सरकार टूरिस्ट स्पाट के रुप विकसित करना चाहिए जिससे यहां पर भी भालुगाड वाटर फॉल की तरफ काफी संख्या में सैलानी पहुचंगे और स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।आगे पढ़ें…..
सरपंच राधिका देवी ने बताया आगे वाॅटर फाॅल समिति का गठन किया जायेगा । जिसे शासन – प्रशासन स्तर विकसित करने मांग की गई।धारी क्षेत्र के परबडा़ गांव के वाॅटर फाॅल की दूरी कसियालेख मुख्य सड़क से 15 किलो मीटर है। जिसमें 7 किलोमीटर में पुनः डामरीकरण की संस्तुति मिली है वही आगे 8 किलोमीटर कच्चा मोटर मार्ग है। इस सड़क को धानाचूली से जोड़ने के प्रयास भी किये जा रहे है। इस दौरान गंगा सिंह पूर्व सरपंच, कृष्णा सिंह बिष्ट व्यापार मण्डल अध्यक्ष, नारायण सिंह, हरेन्द्र सिंह, देव सिंह, महेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, भ्यूराज सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।