दुर्घटना

विधायक सरिता ने अस्पताल में रोपा गांव में गुलदार के हमले से घायल महिला से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की जा रही है। 

बीते दिनों गुलदार ने रोपा में चापड़ निवासी महिला कमला उप्रेती पत्नी मोहन चंद्र उप्रेती पर हमला कर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

वहीं विधायक सरिता आर्य ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी पहुंच कर गुलदार के हमले से पीड़ित महिला कमला उप्रेती पत्नी मोहन चंद्र उप्रेती से मुलाकात की और हाल समाचार लिया। साथ ही  हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया।

साथ ही विधायक ने मौके पर ही डीएफओ नैनीताल को फोन कर पीड़िता को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। इसी के साथ DFO अल्मोडा व नैनीताल को जल्द से जल्द कार्यवाही करने और DFO अल्मोड़ा को पिंजरा लगाने के आदेश दिए हैं । हालाकि DFO नैनीताल द्वारा रोपा में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। साथ ही वन विभाग टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में गस्त भी की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  सचिव प्रत्याशी भास्कर जोशी ने की भीमताल परिसर के छात्रावासो में फ्री वाई-फाई की मांग

 विधायक सरिता आर्या ने बताया कि इस मामले में वह स्वयं उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।  इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

वहीं रोपा गांव के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दीपक रिखाड़ी और सरपंच प्रेम प्रकाश द्वारा गांव में निजी तौर पर गस्त और झाड़ी काटने का कार्य जारी है। वह लगातार वन विभाग के संपर्क में बने हुए हैं। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि दीपक रिखाड़ी ने बताया कि SHO मनोज नयाल और पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में गस्त का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

To Top

You cannot copy content of this page