भीमताल विधानसभा के विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज ओखलकांडा ब्लॉक के चमोली ग्राम सभा का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना इस दौरान ग्रामीणों ने उनको गांव की प्रमुख समस्या सड़क व पानी से अवगत कराया जिस पर विधायक ने मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने के लिए दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
													
																							

																								
												
												
												
						
					
						
					
						
					

