कुमाऊँ

प्राइमरी पाठशाला बाखली में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कविता जोशी अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशन एवं  जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को प्राइमरी पाठशाला बाखली में पैरा लीगल वालिटियर ममता तिवारी द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं समस्त जनपद अल्मोड़ा में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण के लिए 15 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान दिनांक 05/10/2023 से 19/10/2023 तक चलाए जाने हैं जिसके तहत वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों, नालसा की विभिन्न योजनाओं, नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 , लैंगिक न्याय, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकारों,लैंगिक समानता, पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और  सभी महिलाओं और लड़कियों का  सशक्तिकरण, मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के अधिकारों आदि विषयों पर जागरूक किया गया व बाल अधिकारों के प्रति आमजन मानस को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।

To Top

You cannot copy content of this page