नैनीताल। स्कूल ऑफ लॉ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून के विधि छात्रों एवम प्रोफेसर ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के साथ मिलकर एक दिवसीय विधिक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आसपास के गांव के ग्रामीणों को कानूनी सलाह की जानकारी दी गयी। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कैम्प में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कानूनी जानकारी भी सांझा की गई। ग्राफिक एरा भीमताल निदेशक श्री एम सी लोहनी के बताया कि इस तरह के कैम्प जल्दी ही गांव में जाकर लगाए जाएंगे। कैम्प मैं स्कूल ऑफ लॉ एच ओ डी डॉक्टर शालिनी, डॉक्टर फरहा खान, डाक्टर अवंतिका, डॉक्टर निष्ठा, निशांत खान एवम स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान ब्लॉक हरीश बिष्ट,डोब लोशाल की प्रधान हेमा आर्य और स्कूल ऑफ लॉ के बीच एमओयू भी साइन हुआ।