कुमाऊँ

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया बलियानाले का निरीक्षण।

नैनीताल। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बलिया नाले भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया। और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बलिया नाला क्षेत्र को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। लंबे समय से क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा है लेकिन सरकार द्वारा उसके ट्रीटमेंट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, केवल कागजों में कार्य किया जा रहा है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है। आए दिन क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपने निवास छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वही सरकार द्वारा अभी तक प्रभावितों के विस्थापन की भी व्यवस्था नहीं की है। उंन्होने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाती है तो कांग्रेस क्षेत्रवासियों की आवाज बनकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी। साथ इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य, नगर अध्यक्ष अनुपम कब्बडवाल, सूरज पांडे, डीएन भट्ट,हिमांशु पांडे, एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खालिक, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ए के वर्मा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page