नैनीताल

खिनापानी में अग्निकांड पीड़ित परिवार को विधायक सरिता ने उचित मुआवजे का दिया आश्वाशन

बेतालघाट: सोमवार को नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने खिनापानी में अग्निकांड प्रभावित परिवार से मुलाकात की। मुख्य मंत्री राहत कोष से मुवावजा दिलाने का आश्वाशन दिया। 

बता दें कि बीते गुरुवार मध्य रात्री भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में सिरसा ग्राम पंचायत के खिनापानी तोक में स्थानीय कुंदन सिंह का मकान आग से धधक उठा। एकाएक उठी आग की लपटे विकराल होती चली गई। घर के अंदर भवन स्वामी उसकी पत्नी व दो बच्चे सोए हुए थे। बमुश्किल भाग कर भवन स्वामी और परिवार ने अपनी जान बचाई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की विकराल लपटों में पूरा घर जल कर खाक हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो

वहीं नैनीताल विधायक ने खिनापानी पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान भवन स्वामी ने बताया कि अग्निकांड में घर गृहस्थी का सारा सामान सोना, चांदी, नगदी समेत करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 

जिसके चलते विधायक सरिता आर्य ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री राहत कोष से मुवावजा दिलाने का आश्वाशन दिया। साथ ही विधायक निधि से भी हर संभव सहायता का आश्वाशन दिया। 

इस दौरान मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, देवेंद्र सिंह बोहरा आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page