विधायक सरिता आर्य ने गोलज्यू मंदिर में किया पूजन अर्चन, अक्षय तृतीय पर घंटी भी चढ़ाई
भवाली: अक्षय तृतीया पर घोड़ाखाल स्थित गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की गई। विधायक सरिता आर्य ने गोलज्यू मंदिर में पूजन अर्चन किया और उपचुनाव में सीएम की विजयश्री के लिए घंटी भी चढ़ाई।
हिंदु परंपराओं में अक्षय तृतीया को महत्वपूर्ण माना गया है। अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त भी है, क्योंकि इस दिन कोई भी काम मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता है। इसी तिथि को अक्षय माना गया है यानि इसका कभी क्षरण नहीं होता है। अक्षय तृतीया मनाने के पीछे कई पौराणिक मान्यताएं भी हैं। यह ऐसी तिथि है जो भगवान परशुराम के जन्म से लेकर गंगा के धरती पर आने और कृष्ण-सुदामा के मिलन तक से जुड़ी हुई है। इसी शुभ मुहूर्त में नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने घोड़ाखाल स्थित न्याय के देवता गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा के उपचुनाव में सूबे के मुख्यमंत्री की जीत की कामना के लिए मंदिर में घंटी भी चढ़ाई। विधायक सरिता आर्य ने कहा, इस दिन दीप प्रज्जवल का उद्देश्य जीवन में अक्षय ऊर्जा का संचार करना है। वैशाख माह की यह तिथि सभी शुभ कार्यों के लिए शुभ मानी गई है। इस मौके पर घोड़ाखाल मंदिर के पुजारी जीवन जोशी, रमेश जोशी, ग्राम प्रधान गणेश जोशी, प्रगति जैन, वर्षा आर्या, आलोक तिवाड़ी, रचना मेहरा, पवन मेहरा, पूरन जोशी, शुभम आर्या, मनोज जोशी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
घोड़ाखाल गोलज्यू मंदिर में विधायक सरिता ने उपचुनाव में सीएम की जीत के लिए मांगी दुआ
By
Posted on