कुमाऊँ

नैनीताल में महिला हाट बाजार का विधायक सरिता ने किया उद्धाटन

नैनीताल। नगर पालिका द्वारा संचालित डेएनयूएलएम योजना के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से पालिका कार्यालय के समीप पुराना घोड़ा स्टैंड में महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की बिक्री हेतु 25 दिसंबर से दो जनवरी तक महिला हाट बाजार का उद्धाटन रविवार को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा किया गया।

हाट बाजार में जय श्री राम,शक्ति,शक्ति स्वायत्त सहकारिता संगठन,चिंतन गर्जना,ज्योति मां शीतला,रेणु रिद्धि शिधि, सहित 20 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाए गए है।जिसमे महिलाओं द्वारा निर्मित आचार,मुरब्बा,मडुए के बिस्किट,ऊनी वस्त्र मफलर,टोपी,मोजे,जुट बैग पहाड़ी दालें आदि उत्पादों से सजे स्टालों पर स्थानीय लोगो सहित सैलानियो ने भी जमकर खरीदारी की।

ईओ आलोक उनियाल ने कहा कि आगे भी महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के मकसद से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

विधायक सरिता आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए देश भर में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के तहत नैनीताल जनपद में भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशो पर हाट बाजार के जरिए महिला स्वयं सहायता समूह को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी अपना रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन रही है।

इस दौरान ,ईओआलोक उनियाल, प्रभारी ईओ पूजा चंद्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सभासद गजाला कमाल,सभासद तारा राणा,निर्मला चंद्रा, दया सुयाल,मीना बिष्ट,जितेंद्र सिंह राणा, नगर परियोजना प्रबंधक,चंदन भंडारी, सोनू तिवारी, व सभासद मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page