कुमाऊँ

तल्लीताल बाजार में हुआ पीएनबी के ई लॉबी का शुभारंभ

नैनीताल। नगर के तल्लीताल बाजार में शुक्रवार को जनरल मैनेजर संजय कांडपाल ने पीएनबी के ई-लॉबी’ का रिबिन काटकर विधिवत शुभारंभ किया।

जीएम संजय कांडपाल ने बताया कि ई-लॉबी में कमोबेश बैंक में मिलने वाली समस्त सुविधाएं एक तरह से बैंक शाखा के बाहर भी उपलब्ध होंगी। यह नगर में किसी भी पब्लिक सेक्टर के बैंक द्वारा स्थपित की जा रही पहली ई-लॉबी होगी।‘सिंगल विंडो सिस्टम’ के कॉन्सेप्ट पर कार्यरत इस अपनी तरह की अनूठी ई-लॉबी में गृह,पर्यटन, होटल आदि के साथ ही कार, भवन व उपभोग के ऋणों सहित माइक्रो फाइनेंस के सभी प्रकार के ऋण एवं वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के कार्य हो सकेंगे।

जीएम ने कहा की पीएनबी के उत्तराखंड में 300 शाखाओं सहित 310 कार्यालय हैं। अब बैंक राज्य में असिस्टेड मोड में चलने वाली ‘ई-लॉबी’ की शुरुआत कर रहा है। कहा कि पीएनबी उत्तराखंड में राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी विकास,रोजगार व गरीबी उन्मूलक योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने, खासकर महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने एवं वित्तीय व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

इस दौरान मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत, मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार,सीनियर मैनेजर प्रकाश सिंह मकआल, हितेश कुमार,रोहित कैसले,सुकिती चंद्रा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page