नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में ग्यारवीं अमर ढिल्लन मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स बास्केट बॉल टूर्नामेंट में सोमवार को दिन का पहला मुकाबला सेंट्स मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज ‘ए’ और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के बीच खेला गया। यह मुकाबला 28 – 35 से सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ‘ए’ के नाम रहा। मुकाबले में विजेता टीम की हिमांशी ढेला ने 16 और शुभनीत कौर ने 05 अंक अर्जित किए। दिन का दूसरा मुकाबला ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के बीच खेला गया। यह मुकाबला 24-07 से ऑल सेंट्स कॉलेज ब्लू ने नाम किया। मैच में विजेता टीम की ज़ायना रहमान ने 09 अंक अर्जित किए। वहीं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की ओर से हिमानी कार्की ने 06 बटोरे।कुमाऊं यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा ने टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।आगे पढ़ें
इस दौरान मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया ने शहर के दिग्गज दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी जगजीत सिंह और गिरीश वर्मा को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की। इस से पहले प्रधानाचार्या श्रीमती जर्माया ने सभी खिलाड़ियों को खेल के सभी नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।मुकाबलों में निर्णायकों को भूमिका में भुवन बिष्ट, फरीद अहमद, समीर अली, मोहम्मद फ़ैज़ान, मोहम्मद फरदीन, दीपक थापा व तरुण ख़तवाल रहे।मौके पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता, डॉ संतोष कुमार, गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, भावना साह, निहारिका गोसाईं, प्रीतिका तिवारी, हरीश जोशी, भूपेंद्र रावत, सुनीता चौहान, ज्योतिका गिल व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।