कुमाऊँ

बिरला विद्या मंदिर में छठी कॉर्बेट पीयर्स वार्षिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ

नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर में छठी कॉर्बेट पीयर्स वार्षिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ। कॉन्क्लेव में सामान्य ज्ञान, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता, सजीव समाचार पत्र एवं आर्ट इंस्टॉलेशन यह 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस वर्ष इस कॉन्क्लेव में देशभर से 17 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।आगे पढ़ें

आयोजन समिति के सदस्यों ने देश भर से आए हुए प्रतिभागियों उनके अध्यापकों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इसके बाद विविध प्रतियोगिताओं के नियमों के बारे में सबको अवगत कराया गया। पहले दिन प्रतिभागियों के पंजीकरण के  बाद सामान्य ज्ञान क्विज के प्रथम दौर,वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रथम दौर लेखन प्रतियोगिता एवं सचिव समाचार पत्र का आयोजन हुआ।आगे पढ़ें

बिरला विद्या मंदिर नैनीताल में समारोह के मुख्य अतिथि विनय कुमार प्रधानाचार्य वुडब्रिज स्कूल भवाली रहे। बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यह आयोजन ऑनलाइन कराया जा रहा था, इस बार हर्ष और उल्लास के साथ आयोजन कराया जा रहा है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन

कार्यक्रम में सेंट जोज़फ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो भी उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन की तारीफ़ करते हुए, सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रणब मुखर्जी, श्राकेश मौलाशी, अजय शर्मा और अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page