कुमाऊँ

दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश,झील का जलस्तर पहुंचा 6 फीट

नैनीताल। बीते दो दिनों के बाद गुरुवार दोपहर बाद अचानक नगर में करीब दो घंटे तक तेज बारिश का दौर चलता रहा जिसके चलते नगर में घूम रहे सैलानियों को अपने होटलों में दुबकने पर मजबूर होना पड़ा।वही मल्लीताल पंत पार्क में घूम रहे पर्यटकों को छतरियों का सहारा लेना पड़ा।जिसके चलते छतरी विक्रेताओं की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई।हालांकि रविवार के बाद से सैलानियों की संख्या में काफी कमी आ गयी है। वहीं पर्यटन पर आधारित स्थानीय व्यापारी पर्यटकों की राह में टकटकी लगाए बैठे रहे। 

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मानसून के दौरान सैलानियों की संख्या कम हो जाती है,केवल वीकेंड या अवकाश के दिन ही नगर में रौनक रहती है। वही व्यापारियों को उम्मीद है कि,1 से 7 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे नंदा देवी महोत्सव में पर्यटकों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग नैनीताल पहुंचेंगे,जिससे उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

नगर में गुरुवार को तापमान अधिकतम 25 डिग्री तथा न्यूनतम 17 डिग्री,जबकि बारिश 12 एमएम दर्ज की गई,वहीं झील का जलस्तर 6 फीट पर बरकरार है।

To Top

You cannot copy content of this page