उत्तराखण्ड

लालकुआं ब्रेकिंग पूर्व चेयरमैन एवं कद्दावर भाजपा नेता पवन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी से दिया इस्तीफा

सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान,

जिस पार्टी को सींचा और लालकुआं में इतना मजबूत बनाया उसने ही किया अनदेखा:- पवन चौहान

पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले आज पार्टी के बने बैठे हैं चहिते:- पवन चौहान

2012 से लेकर 2022 तक के सफर में पार्टी ने किया अनदेखा:- पवन चौहान

जन भावनाओं के अनुरूप लिया निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकल्प:- पवन चौहान

भरी सभा में आंसुओं के सैलाब के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया पवन चौहान ने,

यह भी पढ़ें 👉  राज-राजेश्वरी नंदा महोत्सव:नवमी पर धर्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई मां की आराधना सभासद जगाती ने की मेले की अवधि बढ़ाए जाने की मांग

लालकुआं क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने वाले लोगों के रूप में होती है पवन चौहान की पहचान,

पूर्व में चेयरमैन एवं उनकी धर्मपत्नी भी रह चुकी है चेयरमैन,

पहले नगर पंचायत चुनाव में भी पार्टी पवन चौहान का काट चुकी है टिकट।

To Top

You cannot copy content of this page