शिक्षा

लेकसिटी वेलफेयर क्लब ने सीआरएसटी के 50 छात्रों को ड्रेस व 10 छात्रों की दी स्कॉलरशिप। विधायक सरिता ने सीआरएसटी कॉलेज को दिए पांच लाख

न्यायमूर्ति न्यायाधीश एसके मिश्रा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ।

नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा  सी आर एस टी कॉलेज के 10 बच्चों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी गई,साथ ही स्कूल के 50 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कूली ड्रेस वितरित की गई।

रविवार को सीआरएसटी स्कूल में लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित ड्रेस वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  न्यायमूर्ति न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस दौरान किया रेती के स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सरिता आर्या तथा विशिष्ट अतिथि शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप सिंह संधू एवं पदमश्री अनूप साह, पद्मश्री शेखर पाठक डीएसबी परिसर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष गिरी संजय तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी लेखी द्वारा किया गया।

छात्रों को संबोधित करते न्यायमूर्ति न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि लेक सिटी क्लब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का जो बीड़ा उठाया है,वो अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है।समाज सेवा से ही देश तरक्की कर सकता है।उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आहवान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

विधायक सरिता आर्य ने कॉलेज को 5 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने क्लब को अपनी तरफ से हर संभव मदद देने का आस्वासन दिया। 

इस दौरान सीआरएसटी कॉलेज के आर्थिक रूप से कमजोर 50 बच्चों को स्कूली ड्रेस वितरित की गई जबकि 10 स्कूली छात्रों को 15-15 हजार रुपए की स्कॉलरशिप की गई।

ड्रेस वितरण कार्यक्रम में लेकसिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष रानी साह, दीपिका बिनवाल, विनीता पांडे, रमा भट्ट, कविता गंगोला, सोनू साह, कविता त्रिपाठी, प्रगति जैन, प्रेमा अधिकारी ,सीमा सेठ, जीवंती भट्ट, गीता साह, दीपा रौतेला, आभा साह, डॉ पल्लवी राय, हेमा भट्ट आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page