नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया।क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोडियाल ने बताया कि आगामी चार अगस्त को क्लब द्वारा तीज महोत्सव व 11 अगस्त को माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए सीमा सेठ को तीज महोत्सव का तथा रानी साह को माता की चौकी का संयोजक नियुक्त किया गया बैठक में तय किया गया कि इस बार माता की चौकी का भव्य आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बैठक में दीपा पांडे,हेमा भट्ट,गीता शाह,मंजू बिष्ट, अमिता साह,जीवंती भट्ट,दीपिका बिनवाल,प्रेमा अधिकारी,कंचन जोशी,कविता त्रिपाठी,विनीता पांडे, प्रगति जैन,मीनाक्षी कीर्ति,डॉ.पल्लवी मधुमिता,लीला राज,तनु सिंह,रमा भट्ट,रमा तिवारी,संगीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेक सिटी चार अगस्त को तीज महोत्सव व 11 को माता की चौकी का करेगी आयोजन
By
Posted on