कुमाऊँ

लेक ब्रिज चुंगी दो करोड़ 16 लाख में उमेश चंद मिश्रा के नाम।बीते वर्ष एक करोड़ 90 लाख में हुआ था टेंडर डीएसए व अन्य चार पार्किंग के बेस प्राइस में 10 प्रतिशत की कटौती

नैनीताल। नगर के लेक ब्रिज चुंगी व अन्य चार पार्किंगों का शुक्रवार को निविदा खोली गई,जिसमे लेक ब्रिज चुंगी के लिए उमेश चंद्र मिश्रा द्वारा दो करोड़ 16 लाख 11 हजार एक सौ 11 रुपये का टेंडर डाला गया था जबकि नवीन अग्रवाल द्वारा दो करोड़ 15 लाख 61 हजार का टेंडर डाला गया था।जबकि पालिका ने लेक ब्रिज चुंगी का बेस प्राइज दो करोड़ 15 लाख रखा गया था। ऐसे में अगले एक साल के लिए उमेश चंद मिश्रा को लेक ब्रिज चुंगी का संचालन दिया गया है।जबकि बीते वर्ष लेक ब्रिज का ठेका एक करोड़ 90 लाख में दिया गया था।जिससे पालिका को इस वर्ष करीब 16 लाख का अधिक मुनाफा हुआ है।आगे पढ़ें

डीएसए व अन्य चार पार्किंगों के लिये नही आये कोई आवेदन।डीएसए व शहर की अन्य चार पार्किंगों के लिए कोई आवेदन नही आने से दुबारा निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है।और जल्द ही दुबारा से पार्किंगों के टेंडर खोले जाएंगे।अशोक पार्किंग का बेस प्राइज 25 लाख रुपये रखा गया है।वही डीएसए पार्किंग एक करोड़ चालीस लाख, व अन्य चार छोटी पार्किंगों का 55 लाख रुपये बेस प्राइज रखा गया है। ठेकदार से कब्जे में लेने के बाद पहली बार ओपन टेंडर के लिए रखी गयी अशोक पार्किंग की निविदा 27 फरवरी को खोली जानी है।आगे पढ़े

यह भी पढ़ें 👉  हरियाणा में मिली जीत पर भाजपा ने किया मिष्टान वितरण

डीएसए व अन्य चार पार्किंग के बेस प्राइस में 10 प्रतिशत की कटौतीअधिशासी अधिकारी (आईएएस)राहुल आनंद ने बताया कि आवेदन नहीं आने के चलते डीएसए पार्किंग में की गई 10% की बढ़ोतरी को काम करते हुए पार्किंग का बेस प्राइज 1 करोड़ 27 लाख किया गया है वहीं अन्य चार पार्किंगों के बेस प्राइस में भी 10% की बढ़ोतरी को कम करते हुए 55 लाख से 47 लाख कर दिया गया है और आने वाले 2 मार्च को निविदा खोली जाएगी।आगे पढ़ें

बता दे कि नगर पालिका की ओर से फरवरी पहले सप्ताह में लेकब्रिज चुंगी व डीएसए फ्लैट्स पार्किंग ठेके को लेकर निविदा आमंत्रित की थी। जिसमें लेक ब्रिज चुंगी के लिए 2.15 करोड़ व डीएसए पार्किंग के लिए 1.40 करोड़ न्यूनतम धरोहर राशि निर्धारित की गई थी। बीते सोमवार को पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा समेत टेंडर कमेटी के समक्ष टेक्निकल बिट खोली गई। लेकब्रिज चुंगी के लिए तीन लोग उमेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप सिंह बोरा, नवीन अग्रवाल ने आवेदन किया था। जांच में दस्तावेज पूरे नहीं होने पर प्रदीप सिंह बोरा का आवेदन रद्द कर दिया गया, जबकि अन्य दो आवेदकों के दस्तावेज पूरे मिले थे।

To Top

You cannot copy content of this page