निर्देशक अजय बहल की फ़िल्म ‘दा लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए सोमवार देर शाम अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री के भूमि पैडनेकर नैनीताल के मनु महारानी होटल पहुंचे यहां पर होटल प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया, वहीं अगले 40 दिनों तक अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री भूमि पैडनेकर सरोवर नगरी नैनीताल के डलहौजी हाउस, बलरामपुर हाउस, स्नो व्यू सहित विभिन्न स्थलों पर फिल्म की शूटिंग करेंगे।
फ़िल्म में अर्जुन कपूर मैडिकल शॉप के स्वामी के रूप में अभिनय कर रहे हैं । इसके लिए नैनीताल के जूम लैंड में एक पुरानी दुकान को दवा की दुकान बनाया गया है।
लेडी किलर फ़िल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुँचे अर्जुन कपूर व भूमि पैडनेकर।
By
Posted on