10 अगस्त को तृतीय निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन।
अभिनेता व फिल्ममेकर अमोल पालेकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित।
नैनीताल। मशूहर हास्य टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर है” में अहम भूमिका निभाने वाले तिवारी जी व लड्डू के भय्या यानिकि रोहिताश्व गौड़ आगामी 10 अगस्त को निर्मल पाण्डेय स्मृति न्यास द्वारा नगर के देवदार सभागार में आयोजित तृतीय निर्मल पाण्डेय स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल 2022 में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल पहुँच रहे है।
संस्थापक अनिल दुबे ने बताया कि निर्मल पांडे की याद में और युवा प्रतिभाओ को निखारने के मकसद से फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन माध्यम के जरिए 2020 से किया जा रहा है,और पहली बार कार्यक्रम का आयोजन निर्मल पांडे के घर नैनीताल में 10 अगस्त को किया जा रहा है।
फेस्टिवल में 70 फिल्में आयी थी, जिसमे से बटर फ्लाई,फ़ॉर मी फ़ॉर द वर्ड, कसमकश, गफलत, आइसक्रीम, टोकन नंम्बर 100 सहित 30 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें से निर्णायकों द्वारा उत्कृष्ठ फिल्म व कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
उंन्होने बताया कि अभिनेता तथा फिल्ममेकर अमोल पालेकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। लेकिन स्वाथ्य खराब होने के चलते वे फेस्टिवल में शामिल नही हो पा रहे है।
निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक लापतागंज,चिड़ियाघर,नीली छतरी, सहित दर्जनों धारावाहिक व बैंडिट क्वीन के सहायक निदेशक अनिल दुबे ने बताया कि बैंडिट क्वीन फ़िल्म से निर्मल पांडे के साथ उनकी दोस्ती हुई थी बाद में उनके विचारों से प्रभावित होकर उनके बीच गहरी दोस्ती हो गयी थी।
उंन्होने बताया कि निर्मल चाहते थे कि नैनीताल में भी एक रंगशाला स्तगपित हो, जिससे यहाँ के प्रतिभावान युवाओं के लिए एक प्लेट फार्म तैयार हो सके।निर्मल कहते थे कि यहाँ के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है,लेकिन उनको प्लेट फर्म नही मिलने के चलते कई लोग अपनी कला का प्रचार प्रसार करने से वंचित रह जाते है। इसलिए हमारे द्वारा उनके सपने को साकार करने के मकसद से ही ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
बता दे कि विक्रम मल्लाह, बाबा जैसे नामों से विख्यात बॉलीवुड कलाकार नैनीताल निवासी निर्मल पांडे का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुवा था।उंन्होने नैनीताल के सीआरएसटी से शिक्षा ग्रहण की तथा दिल्ली एनएसडी से स्नातक किया और कई सीरियलों व डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद 48 साल की कम उम्र में ही 18 फरवरी 2010 के दिन निर्मल पांडे दुनिया को अलविदा कह गए उनकी आख़िरी फिल्म लाहौर है।
बता दे कि निर्मल पांडे ने अपनी अदाकारी के दम पर फ्रांस तक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता था. अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित दायरा फिल्म में निर्मल पांडे ने एक अभिनेत्री का किरदार निभाया था। बैंडेट क्वीन, दायरा, औजार, ट्रेन टू पाकिस्तान सहित दर्जनों फिल्मों में उंन्होने अपनी अदाकारी के जरिए अपना लोहा मनवाया था।और नैनीताल सहित प्रदेश का नाम रोशन किया था। उनकी याद में ही निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।