कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करना मेरी जिंदगी का सौभाग्य
पूर्व सैनिक कुंदन चिलवाल वर्तमान में भाजपा रामगढ़ मंडल के अध्यक्ष पद पर तैनात है
रामगढ़/नैनीताल। 84 दिन तक पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ चले यद्ध के बाद 26 जुलाई 1999 का वह दिन जब भारतीय सेना के जवानों ने कारगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों के चुंगल से आजाद कराया और ऑपरेशन विजय पूरी तरह से सफल हुआ। इस युद्ध में भारतीय सेना के 500 से अधिक योद्धा शहीद हो गए थे, तथा 1300 से ज्यादा सैनिक घायल हो गए थे।
नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा रामगढ़ ब्लॉक सिमायल रैकवाल निवासी पूर्व सैनिक कुंदन चलिवाल कारगिल युद्ध में भाग लेने को अपने जीवन का सौभाग्य मानते है। कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों व घायलों को बेस कैंप तक ले जाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, कुंदन ने बताया कि युद्ध के दौरान शहीद व घायल साथी सैनिकों को देखकर हर बार उनकी इच्छा करती थी कि वे भी युद्ध में उतर कर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दें।