शिक्षा

कुमाऊं विश्वविद्यालय: शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि 31दिसंबर


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बुधवार को कुलपति प्रो एनके जोशी के अनुमोदन पर पत्र जारी कर शोधार्थियों के शोध रूपरेखा जमा करने हेतु पत्र जारी किया है।।शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि 31दिसंबर 2022है इसके पश्चात 10जनवरी 2023तक 1000 रुपया बिलंब शुल्क तथा 20जनवरी 2023तक 2000रुपया बिलंब शुल्क के साथ जमा किया जा सकता है।

शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ने बताया की 20जनवरी 2023के बाद शोध रूपरेखा जमा नहीं होगी । पंजीकरण फार्म  विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है तथा पांच प्रति में सभी  दस्तावेजों के साथ शोध निर्देशक ,विभागाध्यक्ष , संकाय अध्यक्ष के माध्यम से शोध निदेशालय में जमा किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  6 अक्टूबर को लेकसिटी हैप्पी होम डांडिया नाइट की रहेगी धूम

बता दे कि मंगलवार को प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा फल घोषित किया गया था।

To Top

You cannot copy content of this page