कुमाऊँ

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं


कुमांउ आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा राजस्व, सड़क, विद्युत, पेयजल आदि से सम्बन्धित 33 शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने दूरभाष से वार्ता कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं को निस्तारित कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
फरियादी धनीराम निवासी लामाचौड, हल्द्वानी ने बताया कि 02 वर्ष से उनके आवास में पेयजल का संयोजन विभाग द्वारा नहीं दिया गया है किन्तु जलसंस्था बिल भेजा जा रहा हैै इस संबंध में आयुक्त ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को एक सप्ताह के भीतर पेयजल का संयोजन देने के निर्देश दिए। यमुना धामी मुनौला के पति पिथौरागढ में जिला कार्यालय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे किन्तु दिसम्बर 2020 में कोविड-19 से मृत्यु हो गई थी। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा मृतक आश्रित में पत्नी को सेवा से योजित न करने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारी को यथाशीघ्र उनकी पत्नी की मृतक आश्रित कोटे में फाइल तैयार कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
करतार चन्द्र निवासी, भैसिया गदरपुर उधमसिंहनगर द्वारा बताया कि उनसे कोरे कागज पर धोखे से दस्ताखत कराकर फर्जी तरीके से उनकी भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा किया हुआ है जिस पर इस संबंध में मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी सितारगंज को सम्बन्धित व्यक्ति की फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चोरगलिया क्षेत्र वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि चोरगलिया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन दो वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो गया था किन्तु संस्थान में फैकल्टी की कमी के कारण संस्थान में फिटर व इलैक्ट्रीशियन की कक्षायें संचालित नहीं हो पा रही है। इस संबंध में आयुक्त से फैक्ल्टी की व्यवस्था का अनुरोध किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक

To Top

You cannot copy content of this page