धर्म-संस्कृति

कुलदेवी राज-राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव:मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी:देखे वीडियो

नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित कुमाउं की कुलदेवी राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को रोखण गांव से कदली वृक्ष नैनीताल पहुचा इस दौरान सूखाताल में रामलीला कमेटी द्वारा पूजा अर्चना की जिसके बाद कदली वृक्ष तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर तक ले जाया गया जहां पर पूजा अर्चना के बाद कदली वृक्ष के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्कूली बच्चे व  पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं सहित सैकङो की संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में मां नंदा सुनंदा के जयकारे लगाते हुए मल्लीताल नयना देवी मंदिर तक पहूंचे जहाँ पर पूजा अर्चना के बाद कदली को सेवा समिति भवन में रखा गया जहां पर कब कदली वृक्ष से  मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण होगा।आगे पढ़ें महोत्सव के कार्यक्रम….

नंदा देवी महोत्सव 2024 के कार्यक्रम।मंगलवार को सप्तमी को मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण होगा तो यही राम सेवक सभा में स्कूली बच्चो की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।बुधवार अष्टमी को  ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन पंच आरती व प्रसाद वितरण देवी पूजन व देवी भोग। गुरुवार नवमी को देवी पूजन श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन, कन्या पूजन महा भंडार,पंच आरती व प्रसाद वितरण देवी पूजन देवी भोग। शुक्रवार दशमी देवी पूजन श्री नंदा चालीसा भजन कार्यक्रम पंच आरती प्रसाद वितरण नैनी झील में दीपदान देवी पूजन व देवी भोग। शनिवार एकादशी देवी पूजन सुंदरकांड पंच आरती देवी पूजन देवी भोग। रविवार द्वादशी को सुबह देवी पूजन देवी भोग और अंत में शोभा यात्रा के बाद शाम को नैनी झील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी ने ईओ और विनोद जीना ने ईओ द्वितीय का ग्रहण किया पदभार
To Top

You cannot copy content of this page