नैनीताल। अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता आगरा में नैनीताल की कृतिका खत्री द्वितीय स्थान व हर्षित कुमार को सितार वादन में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। बीते दिनों आगरा में आयोजित पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में नैनीताल से कृतिका खत्री ने सितार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,वही हर्षित कुमार सितार वादक को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें
प्रसिद्ध संगीत मनीषी पंडित ,रघुनाथ तलेगांवकर की स्मृति में गठित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा निनाद संगीत महोत्सव में 59 वर्ष की संगीत प्रतियोगिता का आयोजन आगरा उत्तर प्रदेश में किया गया, जिसमें नौ राज्यों के लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग़ किया, नैनीताल की इस प्रतिभावान बाल कलाकार तंत्र वाद्य सितार में पंडित बनारसी दास खंडेलवाल स्मृति द्वारा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया व हर्षित कुमार सितार वादक को पंडित केश तालेगांवकर स्मृति विशिष्ट पुरस्कार सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें
बता दे कि कृतिका खत्री हर्षित कुमार की छोटी बहन है जो की सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल नैनीताल में कक्षा 6 की छात्रा है, संगीत की शिक्षा अपने पिता श्री अमृत कुमार (संगीत अध्यापक)व अपने भाई हर्षित से ले रही हैं, कृतिका उपलब्धि पर सेंट स्टीफन स्कूल की प्रधानाचार्य बीना स्टीफन व शिक्षकों द्वारा शुभकामनाओं सहित बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।