नैनीताल। नगर में जन्माष्टमी पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। कुछ लोगो ने गुरुवार को तो कुछ लोग शुक्रवार को मना रहे है।जिसके चलते गुरुवार को भी कई लोगो ने मल्लीताल व तल्लीताल बाजार से पूजा सामग्री की खरीदारी की।वही नयना देवी मंदिर को फूलों से सजाया गया। तथा भक्तों द्वारा देर शाम से रात 12 बजे तक भजन कीर्तन किए।देर रात को नगर के राधा कृष्ण मंदिर,कैंट स्थित राधा कृष्ण मंदिर,पुलिस लाइन,गीता आश्रम,पम्प हाउस में लोगो ने पूजा अर्चना कर जन्माष्टमी पर्व मनाया।तथा राधा-कृष्ण की सुंदर वेशभूषा में सझ धज कर बच्चो ने झांकिया निकाली।
सैलानियों ने भी धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी।
गुरुवार को जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय लोगो सहित विभिन्न राज्यों से नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने भी नयना देवी मंदिर में भजन-कीर्तन,पूजा-अर्चना कर धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई।
दिल्ली से पहुंचे सैलानी पति पत्नी दीपक व सोनाली ने बताया की नयना देवी मंदिर की काफी मान्यता है ऐसा हमने सुना था। लेकिन आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है,जो हमारी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन रहा।