कुमाऊँ

कुमाउं मार्ग ज़्योलीकोट-वीरभटटी पर फिर आया मलुवा यातायात बाधित,खतरा लगातार बना हुआ

नैनीताल। रविवार को ज्योलीकोट-वीरभट्टी पुल के समीप पहाड़ी से मलबा गिरते ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।तीन बजे तक जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर मार्ग को सिंगल लाइन के लिए खोला गया। एनएच के सहायक अभियंता जीके पानडे ने कहा कि हाईवे पर अभी भी मलुवा आने का खतरा बना हुआ है,जिसको लेकर दो जेसीबी मशीन तैनात की गई हैं,साथ ही वाहन चालकों से एहतियात बरतते हुए यात्रा करने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कृष्णापुर सड़क पर खुले में बह रहा सीवर लोगो की फजीहत
To Top

You cannot copy content of this page