दुर्घटना

कृष्णापुर में गुलदार के हमले से किशोर घायल

नैनीताल। नैनीताल में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। अब आवासीय क्षेत्रो में भी घुसने लगा है।बीते कुछ दिनों से नगर के मल्लीताल स्तिथ चार्टन लॉज में देर शाम कई बार गुलदार को देखा गया है तो वही सोमवार देर शाम कृष्णापुर क्षेत्र के मोटापान में 17 वर्षीय कुमैल जैदी कृष्णापुर निवासी व अन्य पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया।तथा कुमैल अपने को बचाने के चलते नीचे गिर गया और उसका हाथ फैक्चर हो गया।बच्चो की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार बीते दो दिन से क्षेत्र में बिजली गुल है जिसके चलते गुलदार द्वारा बच्चे पर हमला बोल दिया।गनीमत रही कि इस दौरान बाघ शोर शराबे से भाग गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को लगी नजर भारी बारिश,मेले का गेट गिरा और अब सूखाताल में क्लोरीन गैस हुई लीक 6 की तबियत बिगड़ी,क्षेत्र में हड़कंप
To Top

You cannot copy content of this page