प्रदेश में मदिरा प्रेमियों के लिए सरकार बड़ी खुशखबरी लेकर आई है अब मदिरा के शौकीनों को शराब खरीदने के लिए पहले के मुताबिक कम पैसे देने होंगे। सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी देते हुए कीमतों को कम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अप्रैल माह से शराब के दामों में पहले के मुताबिक 100 से 300 रुपये तक की कमी आ जाएगी।आगे पढ़े……नई आबकारी नीति के तहत अब प्रदेश में शराब उत्तर प्रदेश के मुकाबले महज 20 रुपये महंगी रखी जाएगी। सरकार के इस निर्णय से नई आबाकारी नीति लागू होने के बाद प्रदेश में शराब के दामों में 100 से 300 रुपये तक प्रति बोतल की कमी आ जाएगी। सरकार द्वारा तीन रूपए प्रति बोतल के हिसाब से महिला कल्याण, युवा कल्याण व खेल विभाग और गौवंश संरक्षण के लिए बतौर सेस वसूला जाएगा। जिससे विभागों के राजस्व में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।शराब को सस्ती करने के लिए मिनिमम गारंटी ड्यूटी (एमजीडी) में कमी का निर्णय लिया गया है। नई आबाकारी नीति के तहत प्रदेश में शराब की नई दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।पूर्व में आवंटित शराब की दुकानों को स्वामी 15 प्रतिशत अधिक भुगतान कर अगले वित्तीय वर्ष में भी संचालित कर सकते हैं। जिन दुकानदारों द्वारा इस प्रक्रिया में रूचि नहीं दिखाई जाएगी केवल उन्हीं दुकानों के लिए सरकार द्वारा लाटरी निकालकर दुकानें आवंटित की जाएंगी।
उत्तराखंड में मदिरा प्रमियों के लिए खुशखबरी अब जमकर छलकेंगे जाम
By
Posted on