
पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी में एक शादी काफी चर्चाओं में चल रही है जिसमे दूल्हा कुमाऊंनी है तो दुल्हन फ्रांस की।दोनो ने मुनस्यारी में ही हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए।जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में फ्रांस निवासी अनियास लुईस भारत भृमण पर आई थी तभी वह उत्तराखंड के मुनस्यारी आयी तो वहां जिस होटल में वो ठहरी थी वहां पर कार्यरत गंगा सिंह राणा से उसकी पहचान हो गयी।जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी जिसके बाद अब उन दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
