धारी। सोमवार को धारी ब्लॉक के न्याय पंचायत मज्यूली मे खरीफ कृषि महोत्सव मनाया गया।दो दिन से लगातर हो रही भारी वर्षा के बावजूद भी कृषको ने महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान खण्ड प्रभारी चंद्र शेखर जोशी द्वारा काश्तकारो को कृषि संबधि जानकरी दी।कृषि विकास केंद्र से आई वैज्ञानिक डॉ दीपाली त्रिपाठी द्वारा जैविक कृषि उत्पादन् करने हेतु कृषको को प्रेरित किया गया। तथा मृदा परीक्षण प्रयोगशाला भीमताल से आये हेम चंद्र जोशी द्वारा मिट्टी परीक्षण कि गहत्ता व मृदा नमूना लेने कि तकनीकी के विषय मे जानकारी दी गई।इस दौरान कृषि विकास अधिकारी दीवान सिंह मेहता, अभिनव कुमार, रवी नौटियाल,उधान विभाग के प्रभारी गिरीश वर्मा,पशुपालन व एग्री इन्शोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
धारी न्याय पंचायत मज्यूली मे खरीफ कृषि महोत्सव का आयोजन
By
Posted on