खैरना। पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के आदेशों के क्रम में जनपद नैनीताल स्तर पर नैनीताल पुलिस द्वारा प्रचलित जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15 मई 2023 को उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी खैरना भवाली द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित नवोदय विद्यालय में जाकर एनसीसी कैडेट्स के लगभग 400 विद्यार्थियों को समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम एवं नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील करते हुए, वर्तमान परिदृश्य में बढ़ रहे साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने के सुझाव दिए गए। साथ ही स्कूली बच्चों को उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विभिन्न ऑनलाइन सेवाओ (श्रमिक सत्यापन, e FIR, गौरा शक्ति के तहत महिला सुरक्षा, ट्रैफिक आई एप, आपातकालीन नंबर डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
खैरना पुलिस ने नवोदय विद्यालय में छात्रों को नशे के खिलाफ किया जागरूक
By
Posted on